
कैमूर में युवा नेताओं का तीन दिवसीय आवासीय बूट कैंप शुरू
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 14, 2025
- 29 views
हार्टफुलनेस, डिजिटल साक्षरता और वित्तीय ज्ञान सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर दिया जा रहा है प्रशिक्षण
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- जिले के भभुआ जहाँ युवाओं के भविष्य को सँवारने की एक महत्वपूर्ण पहल शुरू हुई है। भभुआ में, 'मेरा युवा भारत' अभियान के तहत, भावी युवा नेताओं के लिए एक तीन दिवसीय आवासीय बूट कैंप का आगाज़ हुआ है। संजय वाटिका परिसर में आयोजित इस कैंप का उद्घाटन मोहनिया विधायक संगीता कुमारी और जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन पूर्व एसआरपी रामप्रवेश तिवारी ने किया। इस अवसर पर, जिला युवा अधिकारी ने आगत अतिथियों का अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मान किया।युवाओं को संबोधित करते हुए, माननीय विधायक संगीता कुमारी ने युवावस्था के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह मानवीय जीवन के विकास की सबसे महत्वपूर्ण अवस्था है और युवाओं के पास हमेशा दो विकल्प होते हैं - नकारात्मक और सकारात्मक। उन्होंने सभी युवाओं से सकारात्मक सोच अपनाने और अपने जीवन को सफल बनाने का आह्वान किया।इस बूट कैंप में युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए राज्य से तीन अनुभवी प्रशिक्षक आए हैं - दीनानाथ चौधरी, अनिल कुमार और निगम। ये प्रशिक्षक कई महत्वपूर्ण विषयों पर युवाओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं। प्रशिक्षण के मुख्य विषयों में मानवीय जीवन में हृदय आधारित जीवन शैली, हार्टफुलनेस रिलेशनशिप का प्रयोग, हृदय का भावनात्मक विकास, डिजिटल तकनीक का सदुपयोग और दुरुपयोग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रभाव, युवाओं में नेतृत्व क्षमता, तनाव प्रबंधन, भावनाओं की अभिव्यक्ति, वित्तीय साक्षरता, वित्तीय समावेशन, सरकारी वित्तीय योजनाएं, यूपीआई का महत्व और साइबर क्राइम से सुरक्षा जैसे विषय शामिल हैं। सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण किट के साथ-साथ माय भारत टी-शर्ट और कैप भी प्रदान की गई है। इस महत्वपूर्ण बूट कैंप में अभय शुभम, शिवचंद कुमार, मोहम्मद सलामुद्दीन सहित कई युवा प्रतिभागी और आयोजक उपस्थित रहे। निश्चित रूप से, 'मेरा युवा भारत', कैमूर की यह पहल युवाओं को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने और उन्हें सकारात्मक दिशा देने में महत्वपूर्ण साबित होगी। यह तीन दिवसीय आवासीय बूट कैंप युवा नेताओं की नई पीढ़ी तैयार करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
रिपोर्टर