कर्मनाशा नदी में आए बाढ़ से अगहनी फसल पूरी तरह से हुई नष्ट

दुर्गावती संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय 

कैमूर - उत्तर प्रदेश के मुसाखांड बांध से पानी छोड़े जाने के बाद कर्मनाशा नदी में अचानक बाढ़ आ गई जिसके कारण नदी के तटीय इलाकों में किसानों के द्वारा लगाई गई फसल उड़द मूंग तिल्ली ककरी फुट खीरा इत्यादि कि फसले बर्बाद हो गई। बता दे की अचानक बांध में बरसात के कारण जलस्तर में वृद्धि हुई और डैंप से पानी छोड़ दिया गया जिसके कारण दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के भानपुर कानपुर धड़हर पिपरी खजुरा नरमा जमुरनी  करारी नुआंव मसौढा गढ़वा इत्यादि गांव में किसानों के द्वारा लगाई गई अगहनी फसल बर्बाद हो गई हांलाकी पानी अब घट रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट