
डीएम की अध्यक्षता में मनरेगा वृक्षारोपण अभियान 2025 के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 21, 2025
- 30 views
रोहतास। जिला पदाधिकारी उदिता सिंह रोहतास की अध्यक्षता में मनरेगा के तहत वर्ष 2025-26 में वृक्षारोपण अभियान-2025 के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी। इस बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेशक एन०ई०पी०, कार्यपालक अभियंता मनरेगा, सहायक अभियंता मनरेगा, वन प्रमण्डल रोहतास एवं जीविका रोहतास के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। समीक्षा में पाया गया कि मनरेगा के तहत वर्ष 2025-26 में वृक्षारोपण अभियान - 2025 के तहत अभी तक उपलब्धि 10 प्रतिशत रहा है। वर्ष 2025-26 में मनरेगा के तहत पौधारोपण का कुल लक्ष्य 549600 है एवं पौधों की आपूर्ति हेतु प्रखण्डवार लक्ष्य वन प्रमण्डल को भेजा गया है। पर्यावरणीय दृष्टि से पौधारोपण की आवश्यकता से अवगत कराते हुए जिला पदाधिकारी महोदया द्वारा स्पष्ट निदेश दिया गया कि निश्चित समयावधि में लक्ष्य के अनुरूप पौधे वन प्रमण्डल द्वारा मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारियों को उपलब्ध करा दिया जाय। साथ ही जीविका को निदेश दिया गया कि प्रखण्डवार दीदी की नर्सरी में पौधों की उपलब्धता का सत्यापन कर दो दिनों के अन्दर प्रतिवेदन अभिकरण कार्यालय को समर्पित किया जाय। निदेश दिया गया कि जिला स्तर से वृक्षारोपण अभियान - 2025 का सतत अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करते हुए शेष लक्ष्य निश्चित समयावधि में पूर्ण कर लिया जाय।
रिपोर्टर