
सफाई कर्मी नहीं कर पा रहे हैं कचरे का नियमित उठाव
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 18, 2025
- 7 views
संवाददाता सूचित पांडेय की रिपोर्ट
रामपुर (कैमूर)-- डोर टू डोर कचरा उठाव नहीं किए जाने से गांव में पसरने लगी गंदगी स्वच्छ बिहार पेज 2 के तहत रामपुर प्रखंड के सभी पंचायत चयनित गांव में डोर टू डोर कचरा उठाव नहीं किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण अपने घरों के कचरा को जहां-तहां फेंक रहे हैं। इससे गलियों व सड़कों पर गंदगी पसरी दिख रही है, बीडियो दृष्टि पाठक ने कई बार बैठक कर इस दिशा में पहल करने का सख्त निर्देश दिए पर उनके निर्देश का भी पालन नहीं किया जा रहा है। स्वच्छ मिशन टु के तहत डोर टू डोर कचरा उठाव करने के लिए रामपुर प्रखंड के खरेन्दा, बेलाॅव, पसाई, अमांव, जलालपुर, भीतरी बांध, बड़कागांव का चयन किया गया है। खरेंदा गांव के भारद्वाज बिन्द ने कहां की जवाबदेह अधिकारी द्वारा अच्छे से मॉनिटरिंग नहीं किए जाने से सफाई कर्मी कचरा उठाने में शिथिलता बरत रहे हैं, जबकि कचरा उठाव करने के लिए ग्रामीणों को डस्टबिन भी उपलब्ध कराया गया है। एक वार्ड में दो दो सफाई कर्मी की प्रति नियुक्ति की गई है, सफाई के लिए हथ ठेला व ईरिक्शा के अलावा अन्य संसाधन उपलब्ध कराया गया है, इन चीजों के क्रय पर लाखों रुपए खर्च किए गए हैं लेकिन इसका सही उपयोग नहीं हो रहा है। बताया गया कि इस अभियान की सफलता के लिए सफाई कर्मी व सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गई है, पर नियमित समय से कचरे का उठाव नहीं हो रहा है।
रिपोर्टर