बसपा बिहार महासचिव द्वारा पार्टी की ओर से बूथ लेवल पर किया जा रहा बीएलओ की नियुक्ति
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Aug 18, 2025
- 108 views
संवाददाता सूचित पांडेय की रिपोर्ट
रामपुर(कैमूर)-- सोमवार को भभुआंं विधानसभा क्षेत्र क़े चार पंचायतो मींव, मोकरी, सिवों, व दुमदुम में बसपा क़े द्वारा बीएलओ 2 को बूथ पर न्युक्त किया गया, जिसका नेतृत्व बसपा क़े प्रदेश महासचिव विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल ने किया। उन्होंने मौके पर बताया की बसपा भभुआ विधानसभा की कमिटी क़े साथ हर बूथ पर बीएलओ 2 न्युक्त किया जा रहा ताकि वंचित तकबा क़े लिए हमारा बसपा का बीएलओ भी मुस्तैदि से अपना कार्य करे, ताकि आम जन को कोई तकलीफ न हो। सभी पंचायत मे मतदाताओं को भरोसा भी दिया गया की बसपा हर तरह आम जन क़े साथ है। इस मौके पर भभुआं विधानसभा अध्यक्ष पीतांबर कुमार, विधानसभा महासचिव राजाराम, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मंटू पटेल, प्रमोद यादव, रवि पटेल, कृष्णा चौरसिया, अजीत पटेल, अनवर अली, मुकेश पटेल, सरवन पटेल, अरविंद पासवान, सागर बिल, रंजन कुमार, बाली बिन्द, राजवंश कुशवाहा, निर्मला देवी, विकी खरवार, शाहिद सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।


रिपोर्टर