रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया माँझर कुंड


हज़ारों भीड़ के साथ पहाड़ मेला संपन्न !

रोहतास। जिले का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर माँझर कुंड इन दिनों रंग-बिरंगी रोशनी और श्रद्धा के माहौल से सराबोर रहा। दो दिवसीय पहाड़ मेले में झरने को रण-बिरंगी झालरों से सजाया गया, वहीं सिख समाज ने हर साल की तरह इस वर्ष भी अपनी परंपरा को कायम रखते हुए आयोजन को खास बना दिया।


गुरु का बाग गुरुद्वारा परिसर से जुड़े इस पर्व की अगुवाई गुरुद्वारा के महंत बजरंगी दास, सरदार विरेंद्र सिंह और सरदार बेचू सिंह ने की। साथ ही संकटमोचन मंदिर के महंत नकुल दास, चरणजीत सिंह और अमरजीत सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


इस पावन अवसर पर प्रसाद वितरण में गुरु का अटूट लंगर चलाया गया ।


मेले के दौरान सिविल सर्जन की ओर से निःशुल्क दवा वितरण भी किया गया, जिससे श्रद्धालुओं और सैलानियों को सुविधा मिली। 


इस ऐतिहासिक मेला को लेकर खास बात यह रही कि आज माँझर कुंड में हजारों की संख्या में सैलानी जुटे, जिससे पूरा परिसर आस्था और उत्साह से गूंज उठा।

माँझर कुंड का यह पर्व हर साल स्थानीय संस्कृति और सामाजिक एकता की मिसाल पेश करता है।


ऐतिहासिक मांझर कुंड में जुटे हजारों सैलानी । आज मांझर कुंड के लिए खास दिन होता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट