मास्टरमाइंड एकेडमी तलेन व इकलेरा में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


तलेन । मास्टरमाइंड एकेडमी तलेन व मास्टरमाइंड एकेडमी इकलेरा में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।मास्टरमाइंड एकेडमी  तलेन में झंडा वंदन समिति संरक्षक श्री कैलाश नारायण जी यादव द्वारा किया गया एवं  मास्टर एकेडमी इकलेरा में झंडा वंदन वरिष्ठ समाजसेवी श्री रामेश्वर जी विजयवर्गीय द्वारा किया गया। मास्टरमाइंड  एकेडमी  के छात्र-छात्राओं द्वारा नगर तलेन में प्रभात फेरी निकाली गई। वहीं मास्टरमाइंड एकेडमी तलेन की छात्रा मेघा राजपूत को प्रदेश मेरिट में नवां स्थान प्राप्त करने पर छात्रा की उपलब्धि पर समाजसेवी श्री प्रीतम जी सकवाया द्वारा सिल्वर मेडल भेंट किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा श्री सकवाया  का सम्मान किया गया। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ   , वरिष्ठजन , छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट