चोरी से पूर्व तीन चोर पकड़ाए

वेद प्रकाश शुक्ल....

वाराणसी। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की रात मुखबिर की सूचना पर मैदागिन स्थित कंपनी गार्डन के अंदर से चोरी की योजना बना रहे तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। 

सीओ कोतवाली बृजनंदन राय ने बताया कि पूछताछ में तीनों ने अपना नाम आकाश यादव निवासी हरतीरथ, रजत विश्वकर्मा और किशन कुमार राम निवासी कतुआपुरा बताया है। पकड़े गए तीनों आरोपी पर आदमपुर, रामनगर, चेतगंज, भेलूपुर और जौनपुर जिले में कई अपराधिक केस दर्ज हैं और इनमें यह लोग जेल भी जा चुके हैं। 

पुलिस ने इनके पास से 12 बोर का कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो चाकू, चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद किया है। पकड़े गये आरोपी रात में भीड़भाड़ वाली जगह पर लोगों का मोबाइल और पर्स मारते हैं। इंस्पेक्टर कोतवाली आशुतोष तिवारी समेत कई लोग गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट