
भगवान के नाम पर छोड़े गए सांड को काटने का एक आरोपी गिरफ्तार भेजा गया न्यायिक हिरासत अन्य के विरुद्ध छापेमारी जारी
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 24, 2025
- 290 views
सनातन धर्मावलंबियों की आस्था से आरोपियों ने विगत दिनों किया था खिलवाड़
कैमूर-- जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र में धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने का एक मामला सामने आया था। चैनपुर बाजार निवासी भीम पासी का आरोप है कि भगवान शंकर के नाम पर उनके द्वारा छोड़े गए एक सांड की कुछ स्थानीय कसाइयों ने नृशंसतापूर्वक हत्या कर बेच दिया। पीड़ित द्वारा इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, पीड़ित भीम पासी द्वारा दी गई आरोप पत्र के अनुसार उन्होंने पूरी श्रद्धा और धार्मिक आस्था के साथ एक सांड को भगवान शंकर के नाम पर छोड़ा था।जिसे मंगरु कसाई के लड़के गुलगुला, बुद्धू और एक अन्य युवक ने मिलकर उनके घर के पास से उक्त सांड को पकड़ा और उसे काटने के इरादे से ले गए। इस घटना से आहत होकर पीड़ित ने चैनपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई थी। थाना प्रशासन द्वारा पीड़ित के तहरीर पर मंगलवार को थाना कांड संख्या- 369/2025 धारा 303(2)/325/3(5) भारतीय न्याय संहिता एवं 11(1)/(डी)11(1)/इ/11(1)/एफ पशुक्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी था, जिस क्रम में बुधवार को थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद के नेतृत्व में थाना प्रशासन द्वारा आरोपी मल्लू कुरैशी पिता अजय मुल्ला कुरैशी उर्फ मंगरू कुरैशी थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर टोला निवासी को गिरफ्तार किया गया जिसे वृहस्पतिवार को स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।
रिपोर्टर