दो दुकानों का शटर तोड़ नगदी सहित सारा सामान चुरा ले गए चोर
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Jul 25, 2025
- 100 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-- स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल्हड़ियां मोड़ के पास छांव रोड मे चोरों ने दो शटर का ताला तोड़कर नगदी समेत कई कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो शटर खुला हुआ देख उनके होश उड़ गए। सकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते हीं घटना स्थल पर पहुंची दुर्गावती पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार ओयरचक गांव निवासी विक्रमा चौधरी
कुल्हड़ियां मोड़ पर छांव रोड में पान चाय लस्सी की दुकान खोले हुए हैं, जबकि पवरा गांव निवासी दीपक सेठ का बर्तन ज्वेलरी का दुकान है। रोज की भांति दोनों दुकानदार बीती रात अपनी अपनी दुकान को बंद कर घर चले गए। जब सुबह में दोनों दुकानदार दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखें कि शटर का ताला टूटा हुआ है और दुकान के भीतर से कीमती सामान गायब है। घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार दीपक सेठ ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात चोरों के द्वारा मेरे दुकान का शटर तोड़कर लाकर काटा गया एवं लॉकर से कीमती जेवरात चोरी कर लिया गया है। साथ हीं मिक्सर, कुकर सहित अन्य स्टील के बर्तन भी चोरी कर लिया गया हैं। वहीं दूसरा पीड़ित दुकानदार विक्रमा चौधरी ने बताया कि अज्ञात चोरों के द्वारा शटर का ताला तोड़कर अंदर से नगदी सहित खाने-पीने की समान चोरी कर लिया गया है। इस मामले पर दुर्गावती थाने के सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित दुकानदार के द्वारा सूचना मिलने पर घटनास्थल पर गए थे। दो दुकान का शटर तोड़कर चोरी किया गया है। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ।


रिपोर्टर