भिवंडी के खाडीपार - कांबे रोडपर अवैध प्लास्टिक स्पीड ब्रेकर लगाने से नागरिकों सहित वाहन चालक परेशान।  

भिवंडी।  ।भिवंडी तालुुका के खाडीपार - कांबे रोडवर ग्रामपंचायत द्वारा अवैध रूप से  नियम की धज्जियां उड़ाातेहुए  प्लास्टिक स्पीड ब्रेकर लगाया गया है जिसकारण नागरिकों सहित वाहन चालक को परेशानी का सामना करना पड रहा है।गौरतलब है कि खाडीपार से तलवली नाका (कांबे ) तक रास्ते का कांक्रीटीकरण एमएमआरडीए द्वारा किए जाने के कारण वाहन चालकों सहित नागरिकों का प्रवास सुविधाजनक है गया है।परंतु इस रास्ते पर ४०० मीटर लंबाई के अंतर में  स्थानिक ग्रामपंचायत ने जगह जगह प्लास्टिक के १६ स्पीड ब्रेकर अवैध रूप से लगाए गए हैं। इस स्पीड ब्रेकर के कारण प्रवासियों को नाहक शारीरिक परेशानी उठानी पड रही है तथा वाहन चालकों को थोडे थोडे अंतर से ब्रेक लगाना पडता है। इसलिए  स्पीड ब्रेकर के कारण इस रास्ते रास्ते पर वाहन बंद होने का प्रकरण घटित होने की घटना आम बात हो गई है जिससे यातायात बाधित हो रही है इसलिए अनावश्यक स्पीड ब्रेकर तत्काल रूप से निकाल दिया जाए इस प्रकार की मांग टेंभवली गावं के पुलिस पाटिल अच्युत नांदुरकर ने पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी अशोक सोनटक्के को ज्ञापन देकर किया है।खाडीपार - कांबे रोड पर काटई, जुनांदुर्खी ,टेंभवली,कांबे ,लाखीवली ,चिंबिपाडा ,गाणे ,फिरिंगपाडा ,पालिवली ,माजिवडे ,धामणे ,कुहे ,आंबराई ,खडकी ,पिंपलशेत आदि गांव के सैकड़ों  नागरिक प्रति दिन प्रवास करते हैं। जिसमें मजदूर ,नोकरी पेशा,विद्यार्थी आदि का समावेश है।    प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी तालुुका के खाडीपार - कांबे रास्ते पर स्थानिक ग्रामपंचायत ने जिला परिषद के बांधकाम विभाग से किसी प्रकार की कोई अनुमति न लेते हुए अवैध रूप से जगह जगह अनावश्यक स्पीड ब्रेकर बना दिया है। इसलिए उक्त अवैध स्पीड ब्रेकरपर जल्द कार्रवाई करते हुए  स्पीड ब्रेकर निकाले जाएंगे। इस प्रकार की प्रतिक्रिया दत्तू गीते -- उपअभियंता बांधकाम विभाग ,पंचायत समिती ,भिवंडी ने व्यक्त की है।                     

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट