
कलयुगी भाई ने बड़े भाई को दिनदहाड़े मारी गोली, छत पर चढ़कर लहराता रहा कट्टा
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 27, 2025
- 55 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर, बिहार - कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक छोटे भाई ने अपने ही सगे बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी भाई घर की छत पर चढ़ गया और हाथ में कट्टा लहराते हुए पुलिस को चुनौती देता रहा। करीब डेढ़ घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने ड्रोन की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम और एसडीपीओ ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई बताया जा रहा है कि छोटे भाई ने किसी बात को लेकर हुए विवाद में अपने बड़े भाई पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।हद तो तब हो गई जब हत्या करने के बाद आरोपी छोटा भाई घर की छत पर चढ़ गया और हाथ में देसी कट्टा लहराने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो वह पुलिस को ही चुनौती देने लगा। करीब डेढ़ घंटे तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम और एसडीपीओ भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत और सूझबूझ के बाद पुलिस ने ड्रोन की मदद से आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है। वही जानकारी देते हुए एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि "सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने अपने भाई की हत्या कर दी है और हथियार के साथ छत पर है. हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम के साथ घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।" इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पड़ोसियों का कहना है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि मामूली विवाद में कोई अपने भाई की जान ले सकता है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे की असल वजह जानने की कोशिश में जुटी है।
रिपोर्टर