दिनदहाड़े शिक्षक से 32 हजार रुपए की झपटमारी कर अपराधी हुए फरार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 07, 2025
- 195 views
कैमूर-- जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत कुदरा स्थित कुदरा भभुआं रोड राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप से वृहस्पतिवार दिन समय लगभग 11.35 बजे शिक्षक से 32000 रूपए झपटमारी कर अपराधी हुए फरार। संदर्भ में जानकारी देते हुए पीड़ित शिक्षक अवध कुमार सिंह लालपुर के निवासी हैं जो प्रखंड क्षेत्र के किसी विद्यालय में पढ़ाते हैं। स्टेट बैंक की कुदरा शाखा से-
पैसे निकालकर घर लौट रहे थे, जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप पहुंचने वाले थे की पहले से घात लगाए मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने उनके हाथ में रखे बैग झपटमारी कर फरार हो गए। उन्होंने बताया की बैग में 32000 हजार रुपये नगद था जो मैं बैंक से निकालकर आ रहा था, साथ ही पासबुक और चेक बुक भी बैग में रखा हुआ था। पीड़ित शिक्षक द्वारा 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कुदरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से घटना की जानकारी ली-
वही संदर्भ में थाना अध्यक्ष के द्वारा बताया गया, कि पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी जांच किया गया पर पीड़ित शिक्षक द्वारा कोई पहचान नहीं किया गया। वही संदर्भ में थाना अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि पीड़ित द्वारा कोई आवेदन नहीं सौंपा गया है, पीड़ित शिक्षक से आवेदन प्राप्त होने के बाद अग्रिम कार्यवाई होगी। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं, जिस पर पुलिस को और अधिक सक्रियता दिखाने की जरूरत है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


रिपोर्टर