उत्पाद विभाग की कार्रवाई, 294 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार स्कार्पियो गाड़ी जप्त

अनुमंडल संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट 

भभुआं कैमूर)-- अनुमंडल के चैनपुर थाना अंतर्गत केवा नहर के पास मद्य निषेध विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 294 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है। यह शराब एक स्कॉर्पियो गाड़ी में भरकर उत्तर प्रदेश से भभुआंं की ओर ले जाई जा रही थी। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से शराब की खेप बिहार लाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर चैनपुर थाना क्षेत्र के केवां नहर के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो को रोका गया। तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जब्त शराब की कुल मात्रा 294 लीटर बताई जा रही है। गाड़ी में सवार दो लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल, गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है। उत्पाद विभाग इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रहा है। गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है, इसके बावजूद पड़ोसी राज्यों से शराब की तस्करी के मामले लगातार सामने आते रहते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट