
श्री लक्ष्मीनारायण फाउंडेशन द्वारा अखंड श्री राम चरित मानस पाठ का आयोजन
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- Dec 30, 2018
- 2530 views
कल्याण ।। कल्याण श्री लक्ष्मीनारायण फाउंडेशन अपने एक नेक इरादे से जहा लोग ३१ दिसम्बर के दिन पाश्च्यात संस्कृति को बढ़ावा देकर अपनी सभ्यता का हनन करते है इसका समाधान संस्था के द्वारा अखंड श्री राम चरित मानस का आयोजन करके अपने मित्र मण्डली परिवार के साथ मिलकर प्रभु श्री रामचरित मानस का पाठ करते हुए भजन भाव के साथ किया जाय इसी उदेश्य के साथ संस्था आज अपने ११ वें वर्ष में प्रवेश कर रही है ,यह कार्यक्रम कल्याण पूर्व के काली माता मंदिर के प्रांगण में आज ३१ दिसंबर से एक जनवरी को श्रीरामचरित मानस का अखंड स्सधरी रामचरितमानस पाठ और एक जनवरी को महाप्रसाद (भंडारा) रखा गया है।संस्था के संस्थापक अरविंद(पिंटू)मिश्रा ने लोगों से निवेदन किये है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग आकर अखंड श्री रामचरितमानस में सम्मलित होते हुए महाप्रसाद ग्रहण कर भगवान श्री राम के कृपा पात्र बने संस्था के सभी अग्रणी इस आयोजन में अपनी अपनी सहभागिता में अनवरत लगे है जिसमे विजय सिंह अध्यक्ष उपाध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा राजय मिश्रा विनय उपाध्याय कोषा अध्यक्षजेपी शुक्ला निर्भय सिंह सुनील मिश्रा माधव सिंह देवेंद्र मिश्रा जितेंद्र मिश्रा कमलेश गुप्ता प्रभाकर गुप्ता संदीप तिवारी रोहित शुक्ला महेंद्र चौबे बनवारी अभिषेक दुबे नागेंद्र मिश्रा जीतू मिश्रा देवनाथ सिंह संजय पाठक आदि ।
रिपोर्टर