चंदौली में मुगलसराय कोतवाली को मिली बड़ी सफलता

वाराणसी ।। चंदौली में मुगलसराय कोतवाली को बड़ी सफलता मिली पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा निर्देश सन रात्रि गश्त व चेकिंग अभियान हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों से तीन अभियुक्तों  1.सुजीत हलवाई पुत्र राधेश्याम हलवाई निवासी काली महाल थाना मुग़लसराय जनपद चंदौली को चंदासी गांव की ओर जाने वाले सड़क के पास से एक अवैध तमंचे व दो जिंदा कारतूस 2. गौतम अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय गोपाल अग्रवाल निवासी प्लांट डिपोज थाना मुग़लसराय जनपद चंदौली को रोजा कॉलोनी स्थित यात्रा बीर बाबा मंदिर के पास से एक अवैध तमंचे एक कारतूस 3. मोहम्मद इस्लाम उर्फ छोटका पुत्र खलील निवासी प्लांट डिपो थाना मुग़लसराय जनपद चंदौली को एक अवैध तमंचे व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर तीनों को जेल भेज दिया गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट