भिवंडी में दही हंडी पर गीतकारों का संगम युवा शक्ति मित्र मंडल की तैयारियां पूरी

भिवंडी। शहर के भंडारी चौक स्थित युवा शक्ति मित्र मंडल इस वर्ष भी भव्य तरीके से सार्वजनिक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं दही हंडी उत्सव का आयोजन करने जा रहा है। आयोजन को लेकर मंडल की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। खास बात यह है कि इस बार भी कार्यक्रम में हिन्दी, मराठी और भोजपुरी गीतकारों का अनोखा संगम देखने को मिलेगा, जो गोविंदा पथकों और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे।

मंडल के संस्थापक एवं पूर्व विरोधी पक्ष नेता तथा भाजपा उपाध्यक्ष यशवंत टावरे ने बताया कि युवा शक्ति मित्र मंडल पिछले 15 वर्षों से लगातार इस आयोजन को बड़े पैमाने पर करता आ रहा है। हर साल की तरह इस बार भी ऊंची-ऊंची मानवी पिरामिड बनाकर गोविंदा पथक अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे, वहीं दूसरी ओर मंच पर आमंत्रित गायक कलाकार अपने लोकप्रिय गीतों से माहौल को उत्सवमय बना देंगे। भाजपा महिला मोर्चा, भिवंडी शहर जिला अध्यक्षता और पूर्व महिला बालकल्याण समिति सभापति सुनीता टावरे ने कहा कि दही हंडी केवल धार्मिक आस्था का नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का भी प्रतीक है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी दर्जनों मराठी और भोजपुरी कलाकार, जिनमें कई लोकप्रिय गायक शामिल हैं, मंच पर प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में शहर और आसपास के कई बड़े राजनीतिक नेताओं के शामिल होने की संभावना है। मंडल ने सभी रहवासियों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस अवसर पर परिवार सहित उपस्थित रहकर उत्सव की शोभा बढ़ाएं।भंडारी चौक पर होने वाले इस आयोजन में दही हंडी फोड़ने का रोमांच, गीत-संगीत का उल्लास और भीड़ का जोश—तीनों का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। आयोजकों का दावा है कि इस बार का कार्यक्रम पिछले सभी वर्षों से ज्यादा भव्य और यादगार होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट