रात्रि में शौच के लिए निकले युवक की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 13, 2025
- 146 views
अनुमंडल संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भभुआं(कैमूर)-- ।चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मझुई पंचायत के बडिहां गांव में एक 26 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रोहित सिंह, पिता चंद्रभान सिंह, ग्राम बडीहा के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, रोहित सिंह रात करीब 8 बजे भोजन कर सोने चले गए थे। लेकिन देर रात वे अपने बिस्तर पर नहीं मिले। परिवार ने उन्हें आसपास काफी तलाशा, मगर उनका कुछ पता नहीं चला।
सुबह गांव के कुछ लोगों ने सूचना दी कि गांव के पास स्थित पोखरी (तालाब) में एक शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान रोहित सिंह के रूप में की। यह सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।


रिपोर्टर