200 भेड़ों की लूट और हत्या का पर्दाफाश, दो अंतरराज्यीय अपराधी गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Aug 14, 2025
- 115 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- जिला के अधौरा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुए 200 भेड़ों की हत्या और लूट के सनसनीखेज मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। अधौरा थाना कांड संख्या 71/25 के तहत दर्ज इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लूटी गई 52 भेड़ों को बरामद कर लिया है। इस घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के कोन थाना क्षेत्र निवासी इरफान रहमानी, पिता मो. जहीरूद्दीन रहमानी, और राहुल कुमार, पिता राजकिशोर बारी, शामिल हैं। घटना में इस्तेमाल किए गए तीन पिकअप वाहनों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है, जिनसे भेड़ों को ले जाया गया था। इस कांड में शामिल मुख्य अभियुक्त गुड्डू खान उर्फ रवाकश खान एवं उसके अन्य भाई अभी भी फरार चल रहे हैं। ये सभी सोनभद्र जिले के कोन थाना अंतर्गत रोड़वा टोला पुरान पानी के निवासी बताए जाते हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस के अनुसार, यह एक संगठित गिरोह है जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता है। बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में और भी खुलासे होने की उम्मीद है।


रिपोर्टर