
21 किलो गांजे के साथ दो तस्कर धराए, लाखों का माल जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 14, 2025
- 251 views
ठाणे मादक पदार्थ विरोधी पथक की कार्रवाई, पेट्रोल पंप के पास मिली करोड़ों की तस्करी की कड़ी
भिवंडी। ठाणे शहर की मादक पदार्थ विरोधी पथक (क्राइम ब्रांच) ने भिवंडी के गोवेगांव इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 किलो 55 ग्राम गांजा बरामद किया है। जब्त मादक पदार्थ की बाजार कीमत करीब 5,26,375 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान राज मोहन मिश्रा (28), निवासी गणेश नगर, कामतघर और हरी कालिपदो विश्वास (25), निवासी वाटिका होटल के पीछे, रांजनोली नाका के रूप में हुई है। दोनों को पुलिस ने 13 अगस्त को ही दबोच लिया था।पुलिस के अनुसार, 12 अगस्त की रात करीब 9:45 बजे कोनगांव के गोवेगांव स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची टीम ने तलाशी ली, जिसमें आरोपियों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह मादक पदार्थ अल्पेश नामक व्यक्ति के जरिए बिक्री के लिए लाया गया था और दोनों आरोपी इसे गैरकानूनी तरीके से बाजार में बेचने की तैयारी में थे। पुलिस हवलदार नंदकिशोर देवीदास सोनगिरे की शिकायत पर कोनगांव पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सोमनाथ कर्णकार कर रहे हैं।
रिपोर्टर