थाना प्रशासन द्वारा पूर्व में चोरी हुए पिकअप के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में

कैमूर-- जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग 30 से पूर्व में चोरी हुए पिकअप के मामले में एक औउ अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में। आपको बताते चलें कि रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पांचोडिहरी ग्रामवासी दीपक कुमार पिता रमेश सिंह द्वारा दिनांक- 01. 07. 2025 को अपनी पिकअप गाड़ी क्रमांक बी आर 24 जी 0698 ड्राइवर के माध्यम से कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डंगरी गांव में बनवाने के लिए भेजा गया था। ड्राइवर द्वारा गाड़ी बनवाने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 30 डंगरी गांव के समीप लगाकर खाना खाने के लिए गया हुआ था, जिसकी गाड़ी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी। जिस मामले में गाड़ी मालिक द्वारा कुदरा थाना में आवेदन देते हुए अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था। जिस मामले में थाना प्रशासन द्वारा कुदरा थाना कांड संख्या 310/ 25 दर्ज कर कार्रवाई करते हुए रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर गांव के समीप कबाड़े में कटवाते समय चोरी की पिकअप सहित तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया था, अन्य की तलाश जारी था। जिस मामले में थाना अध्यक्ष नंद कुमार द्वारा जानकारी दिया गया कि थाना क्षेत्र के सलथुआं गांव से ग्राम वासी चंदन यादव पिता स्वर्गीय कमलेश यादव को गिरफ्तार किया गया। जिसे स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट