
बजरंग दल प्रखंड तलेन द्वारा मनाया गया अखंड भारत संकल्प दिवस
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Aug 15, 2025
- 148 views
तलेन । गुरुवार को बजरंग दल प्रखंड तलेन के द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों मुख्य वक्ता हरि सिंह केशवाल, नगर कार्यवाह रामकृष्ण यादव , विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला ब्यावरा के सह मंत्री रघुनंदन लववंशी द्वारा भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हरिसिंह केशवाल ने अपने उद्बोधन में वर्ष 1947 के पूर्व के अखंड भारत के मानचित्र का हवाला देते हुए देश की एकता,सांस्कृतिक विरासत और भौगोलिक संरचना का बखान किया। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश शासकों ने एक सुनियोजित साजिश से लोगों को जाति,धर्म,भाषा,क्षेत्र में बांटकर भारत को कमजोर किया फिर भारत-पाक का मजहब आधारित बंटवारा हुआ । 14 अगस्त की रात लोगों ने देश विभाजन का दंश झेला ।विभाजन के दौरान लाखों हिन्दुओं की हत्या हुयी, लाखों हिन्दू विस्थापित हुये अनगिनत हिन्दू माता बहनो की मानभंग हुआ। हम स्वाधीनता का उल्लास मनाएं लेकिन इस पावन पर्व पर 14 अगस्त 1947 के पूर्व की भारत माता के मानचित्र तथा उसको बांटने वालें विश्वासघातियों को स्मरण करना प्रासंगिक है।उन्होंने कहा कि इतिहास साक्षी है कि आधुनिक युग में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और तिब्बत सभी हिंदुस्तान के अंग थे, उद्बोधन के पश्चात भारत माता की आरती की गई कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोगों द्वारा अखंड भारत का संकल्प लिया गया।
रिपोर्टर