जिले भर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस शान से लहराया तिरंगा, प्रभारी मंत्री ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Aug 16, 2025
- 158 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैमूर जिला देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया। जिले का मुख्य समारोह भभुआंं स्थित जगजीवन स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहां जिले के प्रभारी मंत्री और बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने कैमूर के जिलाधिकारी सुनील कुमार और पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला के साथ परेड का निरीक्षण किया-
समारोह में जिले के जिला पदाधिकारी सुनील कुमार, पुलिस अधीक्षक हरि मोहन शुक्ला, डीडीसी, जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी मौजूद थे-
मंत्री ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया-
अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और बिहार सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, और पानी से जुड़ी कई योजनाओं पर प्रकाश डाला। मंत्री ने हाल की घोषणाओं जैसे 125 यूनिट मुफ्त घरेलू बिजली और वृद्ध पेंशन योजना की राशि बढ़ाकर 1100 रुपये करने का विशेष उल्लेख किया। साथ ही उन्होंने जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि उन्हें मां मुंडेश्वरी की पावन धरती पर झंडा फहराने का अवसर मिला, यह उनका सौभाग्य है। जिले के अन्य हिस्सों में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिला समाहरणालय में डीएम सुनील कुमार-
जिला परिषद कार्यालय में अध्यक्ष रिंकी सिंह, विकास भवन में डीडीसी, भभुआं अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम अमित कुमार और नगर थाना में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने ध्वजारोहण किया। कुदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में -
कुदरा थाना प्रांगण में थाना अध्यक्ष नंदु कुमार सहित-
भभुआं पुलिस लाइन समेत पूरे जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों में तिरंगा फहराया गया।इस मौके पर स्कूलों और कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसी समारोह के दौरान, वाणिज्य कर विभाग की ओर से जिले के दो प्रमुख व्यवसायियों, तरुण सिंह और निशांत रमन सिंह को 'भामाशाह पुरस्कार' से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें जिले में सर्वाधिक टैक्स का भुगतान कर वित्तीय अनुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए दिया गया।


रिपोर्टर