
तलेन में धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव निकली भव्य शोभा यात्रा
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Aug 16, 2025
- 256 views
तलेन । शनिवार को नगर में तलेन श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति यादव समाज के तत्वाधान में नगर में श्री भगवान कृष्ण की भव्य शोभायात्रा निकल गई । शोभा यात्रा श्री राधा कृष्ण मंदिर यादव मोहल्ले से बैंड बाजे ढोल डीजे के साथ प्रारंभ हुई । शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होकर निकली ।
इस शोभा यात्रा में भगवान श्री कृष्ण की नगरवासियों द्वारा जगह-जगह पूजा अर्चना की गई ।शोभा यात्रा का नगर में जगह-जगह , श्री महाकाल मित्र मंडल , क्षत्रिय राजपूत समाज , गायत्री परिवार , नगर परिषद, आदि द्वारा फ्रूटी केले व पुष्प वर्षा भव्य स्वागत किया गया। दीपांजलि चिल्ड वाटर द्वारा ठंडे जल की व्यवस्था की गई । इस शोभा यात्रा में शामिल झांकी आकर्षण का केंद्र रही ।
वहीं शोभा यात्रा में भारी बारिश के बीच भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। क्षेत्रीय विधायक मोहन शर्मा ने शोभायात्रा में पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की तथा भारी बारिश के बीच क्षेत्रीय विधायक मोहन शर्मा भी शोभायात्रा में मौजूद रहे। शोभायात्रा में शामिल लोग ढोल, डीजे, बैंड बाजे ,पर जमकर झूमें। शोभा यात्रा नगर के मुख्य प्रमुख मार्गो से होती हुई यादव धर्मशाला पहुंची। जहां पर महा आरती के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ।
समाज के होनहार छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
भगवान श्री कृष्ण की शोभा यात्रा के पश्चात यादव धर्मशाला में अतिथि क्षेत्रीय विधायक मोहन शर्मा , मंडल अध्यक्ष विजय सिंह रुहेला, नायब तहसीलदार मनोज शर्मा , थाना प्रभारी मेहताब सिंह ठाकुर , हिंदू धार्मिक उत्सव समिति अध्यक्ष चंद्रर सिंह यादव, मंदिर पुजारी नंदकिशोर दुबे,यादव समाज अध्यक्ष कैलाश यादव, सचिव प्रेम नारायण यादव,नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण यादव , उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद यादव , श्री कृष्ण जन्म उत्सव समिति अध्यक्ष, रोहित यादव व सचिव अमित यादव की उपस्थिति में संक्षिप्त कार्यक्रम हुआ।
जिसमें यादव समाज के होनहार छात्र-छात्राओं को जो कक्षा 11वीं व 12वीं में 80% से ऊपर अंक लाए थे उन्हें क्षेत्रीय विधायक द्वारा प्रशंसा पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया । क्षेत्रीय विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित कर सभी को श्री कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्णा संसार में सभी रहने वाले मनुष्य जीव जंतु सभी के पालनहार है भगवान श्री कृष्ण के मंत्र जपने से मनुष्य को किसी भी प्रकार की कोई बाधा ,कठिनाई मुसीबत नहीं आती। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनिल यादव द्वारा किया गया व आभार हिंदू धार्मिक उत्सव समिति अध्यक्ष चंद्रर सिंह यादव ने व्यक्त किया।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर मंदिर को की गई आकर्षक साज सज्जा
वही भगवान श्री कृष्ण की जन्मोत्सव को लेकर नगर के मंदिरों की विशेष व आकर्षक साज सज्जा की गई तथा मंदिरों में रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा । वही नगर के मोहल्लों में मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित हुई । वही मंदिरों में रात्रि 12:00 बजे महाआरती हुई तथा प्रसाद वितरण होगा।
रिपोर्टर