
भिवंडी में दहीहंडी महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री फडणवीस, बोले – “गोविंदा थर रचें, हम विकास के थर रचेंगे”
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 16, 2025
- 224 views
भिवंडी। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भिवंडी में दहीहंडी महोत्सव का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम से किया गया। छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर कपिल पाटील फाउंडेशन, संस्कार प्रतिष्ठान, युवा प्रतिष्ठान और किरण देशमुख मित्र मंडल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराते हुए गोविंदाओं और नागरिकों का उत्साह बढ़ाया। मुख्यमंत्री फडणवीस ने गोविंदाओं की हौसलाअफजाई करते हुए कहा, “आप गोविंदा थर रचते हैं और हम विकास के थर रचेंगे। विकास की हांडी में जो लोनी है, उसे राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही हमारा संकल्प है।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार भिवंडी को आधुनिक शहर बनाने के लिए ठोस कदम उठा रही है।
वरिष्ठ मंत्री गणेश नाइक के नेतृत्व में भिवंडी में अब तक हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए फडणवीस ने कहा कि आने वाले समय में भिवंडी का चेहरा पूरी तरह बदल जाएगा। “बीच में अढ़ाई साल का खंड पड़ा था, लेकिन अब चिंता की कोई ज़रूरत नहीं है। सरकार विकास के हर कार्य को प्राथमिकता से पूरा करेगी,” उन्होंने आश्वासन दिया।
बारिश को लेकर पत्रकारों से हुई चर्चा पर मुख्यमंत्री ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा, “बरसात में इतना दम नहीं कि गोविंदाओं के उत्साह को रोक सके। गोविंदा का जोश तो श्रीकृष्ण का ही जोश है।”
इस अवसर पर फडणवीस ने भारतीय सेना की हालिया कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा, “हमारे जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर उसके पाप की हांडी फोड़ दी। उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की हांडी भी लगातार ऊंचाई पर जा रही है।”
कार्यक्रम में वरिष्ठ मंत्री गणेश नाइक, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल पाटिल, विधायक महेश चौघुले, निरंजन डावखरे, प्रणीण दहिककर, जितेंद्र डाके, सुमित पाटिल, रवि सांवत और हर्षल पाटिल समेत बड़ी संख्या में नागरिक, गोविंदा मंडल और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर