
सासाराम से राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 17, 2025
- 35 views
लालू बोले मोदी -भाजपा को हर हाल में रोकना है
रोहतास।बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR), जिसे आम तौर पर वोटर लिस्ट रिवीजन कहा जाता है, के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को अपनी ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत सासाराम से की। सुआरा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित जनसभा में उन्होंने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल खड़े किए।
राहुल गांधी ने कहा कि यह सिर्फ चुनाव का मुद्दा नहीं बल्कि संविधान बचाने की लड़ाई है। उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों संगठन लगातार संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए राहुल ने कहा, “ओपिनियन पोल में महागठबंधन को बढ़त बताई गई, लोकसभा चुनाव में जीत भी मिली, लेकिन कुछ ही महीनों बाद उसी इलाके में हम हार गए। जांच में सामने आया कि एक करोड़ नए वोटर अचानक जुड़ गए। ये जादू कैसे हो गया?”
उन्होंने आरोप लगाया कि गरीब और कमजोर वर्ग के पास केवल वोट का अधिकार है, और उसी पर चोट की जा रही है। राहुल गांधी ने कहा कि आयोग की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए पर उद्योगपतियों के हित में नीतियां चलाने का आरोप भी लगाया।
जनसभा में लंबे समय बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी मंच पर दिखे। उन्होंने अपने अंदाज़ में भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, “चोरों को हटाइए, बीजेपी को भगाइए और हमारी पार्टी को जिताइए। किसी भी कीमत पर भाजपा को सत्ता में आने नहीं देना है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मिलकर बीजेपी को उखाड़ फेंकेंगे।”
इस रैली के साथ ही बिहार की सियासत में नया माहौल बनने लगा है और आने वाले दिनों में इस यात्रा को लेकर राजनीतिक सरगर्मी और तेज़ होने की संभावना है।
रिपोर्टर