
बसपा के बीएलओ के बूथ लेबल की तैयारी जोरों पर
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 18, 2025
- 29 views
बसपा के बीएलओ के बूथ लेबल की तैयारी जोरों पर
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
रामपुर(कैमूर)--रविवार को भभुआ प्रखंड के कुडासन व दतियाव पंचायत में की बीएलओ की बूथ लेवल की तैयारी का आयोजित हुआ जिसका नेतृत्व बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव -सह- भभुआ जिला परिषद सदस्य विकाश सिंह उर्फ़ लल्लू पटेल ने किया। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओ व आमजनो को सम्बोधित करते हुए विकाश सिंह उर्फ़ लल्लू पटेल ने कहा कि आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम व BLA को बूथों पर न्युक्ति को भभुआं विधानसभा क्षेत्र के लोगो का अपार समर्थन प्राप्त हो रहा है। लोग घरो से निकलकर क्रायक्रम में आ रहे है तथा निर्वाचन से जुडी अपनी समस्याओ को बता रहे है। तथा हम लोग भी अपने पार्टी बहुजन समाज पार्टी की ओर से समस्याओ को पूरी मुस्तैदी के साथ देख रहे हैं।बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर साहब ने हम सब को एक वोट का अधिकार दिया हैं, और कोई अगर इससे छीनने का प्रयास करेगा तो हम बहुजन समाज पार्टी के लोग यह होने नहीं देंगे। विकाश सिंह उर्फ़ लल्लू पटेल ने कहा कि मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ अपने पार्टी के राज्यसभा सांसद सह पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर मान्यवर ई. रामजी गौतम साहब एवं हमारे पार्टी क़े केंद्रीय प्रदेश प्रभारी मान्यवर अनिल कुमार जी का जिन्होंने मुझे इस कार्य के लिए भभुआ विधान सभा क्षेत्र का जिम्मेवारी दिया हैं। इसी क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमे बीएलओ के प्रक्रिया सहित आमजनो के मतदाता सूचि का गहन जाँच कार्यकर्ताओ द्वारा भी किया जा रहा है।
कार्यक्रम में-भभुआ विधानसभा अध्यक्ष पीताम्बर कुमार, ब्रजेश राम योगेंद्र पटेल , जसवंत पटेल राजेश राम जगत पटेल हैदर अली सुलेख तिवारी उमेश राम सहित काफ़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर