
अवैध गिट्टी लदे हाईवे को पुलिस ने किया जप्त
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 18, 2025
- 57 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती (कैमूर)--उत्तर प्रदेश से गिट्टी बालू टाइल्स लेकर अक्सर गाड़ियां बिहार की सीमा में प्रवेश कर रामगढ़ चौसा बक्सर अंदर के रास्ते से गिट्टी लेकर चली जाती हैं। उसी क्रम में रविवार को दुर्गावती पुलिस ने एक गिट्टी लेकर जारहे हाईवा को इटहि नहर से जप्त किया। हाईवे के साथ चालक और खलासी को भी थाने लाया गया जहां विधि संगत नियम के तहत पुलिस के तरफ से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर