
बरसठी पुलिस को मिली सफलता, शराब दुकान चोरी कांड में दो अभियुक्त गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Aug 18, 2025
- 98 views
बरसठी, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों, वांछित/वारंटियों तथा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरसठी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक बरसठी राजेश यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने शराब दुकान चोरी कांड का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक अजय कुमार तिवारी हमराह टीम हे0का0 अखिलेश कुमार यादव, का0 वकील चौहान, का0 शेरबहादुर यादव तथा सादे कपड़ों में का0 संदीप कुमार पटेल के साथ सुरागरसी व पतारसी में लगे थे। इस दौरान मुखबिर खास की सूचना पर निगोह क्षेत्र से दिनांक 18/19 मई 2025 की रात देशी शराब व बियर की दुकान पर हुई चोरी के मुकदमा संख्या 80/2025 धारा 305 (ए) बीएनएस में नामजद अभियुक्तों को दबोच लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कल्पनाथ यादव पुत्र स्व. कालूराम यादव निवासी निगोह थाना बरसठी तथा बाल अपचारी आर्यन सरोज पुत्र दयाराम सरोज निवासी अचानकनगर थाना बरसठी के रूप में हुई है। दोनों के पास से चोरी किए गए कुल 1500 रुपये बरामद किए गए।
अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना बरसठी में पूर्व से ही मुकदमा पंजीकृत है। गिरफ्तार व्यक्तियों का अपराधिक इतिहास भी पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, उपनिरीक्षक अजय कुमार तिवारी, हे0का0 अखिलेश यादव, का0 वकील चौहान, का0 संदीप कुमार पटेल तथा का0 शेरबहादुर यादव शामिल रहे।
रिपोर्टर