
12 मोबाइल प्रचार वाहनों को सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए डीएम ने दिखाई हरी झंडी
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 18, 2025
- 3 views
रोहतास।भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत निर्वाचकों के बीच जागरूकता एवं ई०वी०एम० के कार्य प्रणाली से अवगत कराने के उद्देश्य से सभी विधानसभा के लिए समाहरणालय परिसर, सासाराम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, रोहतास द्वारा Mobile Demonstration Van (MDV) को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
कुल सात विधानसभा के लिए 12 वाहनों का उपयोग किया जा रहा है। जिसमें डिहरी एवं नोखा विधासभा में एक-एक वाहन तथा शेष पांच विधानसभा में दो-दो वाहनों का उपयोग किया जा रहा है। इन वाहनों में प्रतिनियुक्त ई०वी०एम० प्रशिक्षित कर्मी द्वारा विधानसभा के सभी मतदान केन्द्र भवनों में कम से कम एक बार ई०वी०एम० का Demonstration किया जायेगा। ई०वी०एम० Demonstration का उद्देश्य आम जनता को ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट के प्रयोग एवं कार्य प्रणाली से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना है ताकि मतदान प्रक्रिया को लेकर कोई भ्रांति नहीं रहे और आत्मविश्वास के साथ मतदाता मतदान कर सकें। इस पहल का एक विशेष उद्देश्य प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान प्रक्रिया में सहजता प्रदान करना है। अनेक बार देखा गया है कि तकनीकि प्रक्रिया की जानकारी न होने के कारण मतदाता मतदान केन्द्र पर संकोच महसूस करते हैं परंतु VAN में उपलब्ध प्रशिक्षित कर्मी ईवीएम के बटन दबाने से लेकर वी०वी०पैट स्लिप देखने तक की पूरी प्रक्रिया का लाइव Demonstration देंगें।
Mobile Demonstration Van (MDV) द्वारा ई०वी०एम० का प्रदर्शन केवल मतदान केन्द्र भवनों तथा निर्वाचक साक्षरता क्लबों में किया जायेगा, सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसका प्रदर्शन भीड़-भाड़ वाले स्थानों बाजार, हाट में नहीं किया जायेगा। प्रदर्शन की पूर्व सूचना बी०एल०ओ० द्वारा स्थानीय लोगों को दी जायेगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस पहल से मतदाताओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे मतदान दिवस पर बिना किसी आशंका के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए केवल मतदाता संख्या में वृद्धि ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि यह आवश्यक है कि हर मतदाता मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता और तकनीक की विश्वसनीयता को भी समझे। उन्होंने स्पष्ट किया कि EVM और VVPAT पूरी तरह सुरक्षित और विश्वसनीय प्रणाली है, जिसकी तकनीकी संरचना में किसी प्रकार की छेड़छाड़ संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि यदि मतदाता मशीन की कार्यप्रणाली से भलीभांति परिचित होंगे तो वे मतदान केंद्र पर निडर होकर मतदान कर सकेंगे। यह प्रशिक्षण मतदाताओं में तकनीकी आशंका दूर करने और विश्वास जगाने का सबसे प्रभावी तरीका है।
रिपोर्टर