वाराणसी के रोहनिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता

वाराणसी ।। वाराणसी के रोहनिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस अधीक्षक के निर्देशन द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया पीआर त्रिपाठी की टीम के द्वारा आखरी चौकी इंचार्ज संजय सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक होंडा सिटी कार जिसका नंबर बीआर 44 एबी 2156 की गाड़ी जो की नाजायज तरीके से गांजा की तस्करी करती है बिहार की तरफ जा रही है प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर घेराबंदी कर एसआई महोदय द्वारा लटिया चौराहे के पास घेराबंदी कर कर एक इलाहाबाद की तरफ से होंडा सिटी कार आती हुई दिखाई दी जिस से रोकने पर तलाशी लेने पर 50 किलो नाजायज़ बरामद हुआ दोनों व्यक्ति गाजा लात कर बिहार से कानपुर ले जाकर बेचने के फिराक में थे पकड़े गए दोनों तस्करों का नाम अकरम खान व चंद्रशेखर मंडल जिला भागलपुर बिहार के निवासी है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट