बरसठी पुलिस से दो वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बरसठी (जौनपुर)। अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बरसठी पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में चल रहे इस विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को कार्रवाई की।

पुलिस के अनुसार उपनिरीक्षक अम्ब्रीश कुमार सिंह मय हमराह दबिश देने ग्राम पठखौली सम्पत पाठक पहुंचे। इस दौरान वांछित अभियुक्त रविप्रकाश पाठक व वेद प्रकाश पाठक पुत्रगण जवाहर लाल पाठक अपने घर के सामने बैठे मिले। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया। अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 161/2025 धारा 109(1), 352, 351(3), 324(4) बीएनएस थाना बरसठी में मुकदमा पंजीकृत है।

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, उपनिरीक्षक अम्ब्रीश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल कौशल कुमार सिंह व कांस्टेबल वकील चौहान शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट