
श्री कृष्ण छठियार में जुलूस का आयोजन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 21, 2025
- 44 views
रोहतास। जिले के श्री राधे कृष्णा मंदिर भलुनीधाम में श्रीकृष्ण के छठियार एवं डोल के समापन पर भव्य भंडारे एवं जूलूस निकालकर कर भक्ति के रंगों में सराबोर नजर भक्तों द्वारा प्रदर्शित किया गया। मोटरसाइकिल जुलूस बालदेव उच्च विद्यालय दिनारा से वृंदावन एवं मथुरा से आए कलाकारों के द्वारा श्रीकृष्ण के बालरूप सहित विभिन्न रूपों में सजी धजी रूपों की द्वारा विधायक विजय कुमार मंडल की उपस्थिति एवं श्रीकृष्ण चेतना परिषद भलुनीधाम के संयोजक शिक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाली गई।जिसको दिनारा बाजार, बेलवैयां,महरोड, राजपुर, नटवार बाजार,लडुई लख, माधोपुर,खरिका होते-होते श्रीकृष्ण मंदिर भलुनीधाम में पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। जहां भगवान के प्रसाद एवं भोज को सभी भक्तों के द्वारा ग्रहण किया गया। वहीं जूलूस में शामिल लोगों के लिए बेलवैयां चौक, एवं राजपुर में इंजीनियर राहुल कुमार डायरेक्टर बिहार पब्लिक स्कूल के द्वारा किया गया था। मौके पर प्रमुख पति मुन्ना सिंह, विजय वाष्णेय,लालबाबू सिंह,अध्यक्ष संदीप कुमार, सचिव उपेन्द्र कुमार, राकेश कुमार , जेपी सिंह,सुपन सिंह सहित काफी संख्या में लोगों की सक्रिय उपस्थिति देखी गई।
रिपोर्टर