
बरसठी पुलिस ने झपटमारी में शामिल शातिर अपराधी को दबोचा, नगदी बरामद
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Aug 22, 2025
- 171 views
बरसठी । पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों, वांछित/वारण्टियों तथा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ महोदय के पर्यवेक्षण व दिशा-निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक बरसठी श्री राजेश यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्री अजय कुमार तिवारी मय हमराह ग्राम कटवार बाजार में संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त रितेश पाण्डेय पुत्र सुभाषचन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम गोपालपुर थाना बरसठी, उम्र लगभग 30 वर्ष को गोपालपुर मोड़ के पास गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के पास से झपटमारी कर बेचे गये चेन की बिक्री की रकम में से हिस्सेदारी में मिले शेष 1150 रुपये बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास भी प्रकाश में आया है जिसमें मु0अ0सं0 241/2018 धारा 147, 323, 354(ख), 427, 452, 504 भादवि थाना बरसठी, मु0अ0सं0 223/2024 धारा 115(2), 351(3), 352 बीएनएस थाना बरसठी, मु0अ0सं0 226/2024 धारा 109(1), 131, 351(3) बीएनएस थाना बरसठी तथा मु0अ0सं0 160/2025 धारा 304(2), 317(2) बीएनएस थाना बरसठी पंजीकृत हैं। बरामदगी में अभियुक्त से कुल 1150 रुपये प्राप्त हुए। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश यादव, उ0नि0 श्री अजय कुमार तिवारी, का0 ओमप्रकाश यादव, का0 वकील चौहान तथा का0 संदीप पटेल शामिल रहे। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्टर