डीएम के जनता दरबार में 140 फरियादी जुटे

रोहतास।जिला पदाधिकारी उदिता सिंह रोहतास द्वारा जिला जनता दरबार का आयोजन डीआरडीए,सभा कक्ष में किया गया।जिसमें उप विकास आयुक्त रोहतास, जिला बंदोबस्ती पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व प्रशाखा, निदेशक डीआरडीए, जिला विकास पदाधिकारी, निदेशक एनईपी, विशेष कार्य पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी लोक शिकायत अनुश्रवण कोषांग-सह-महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र एवं जिला मुख्यालय स्थित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। जनता दरबार में कुल 140 व्यक्ति उपस्थित हुए, जिन्हें विषयवार-विभागवार यथा - राजस्व, विकास एवं अन्य विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं-शिकायतों को अलग-अलग पंक्तियों में बैठाकर सभी से जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ एक-एक करके साक्षात्कार करते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया तथा उनसे प्राप्त आवेदन-पत्रों पर त्वरित निष्पादन करने हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक निदेशों के साथ तत्काल कार्रवाई करने हेतु हस्तगत करा दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट