अमृत भारत एक्सप्रेस का सासाराम में स्वागत


रोहतास। गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को सासाराम के पूर्व भाजपा विधायक जवाहर प्रसाद,भाजपा के जिलाध्यक्ष संतोष पटेल,भाजपा के उपाध्यक्ष प्रिंस राज,राजद के जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर तथा स्टेशन प्रबंधक कौशल किशोर पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर सासाराम रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया। इस संदर्भ में स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रेलवेमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा विशेष रूप से आम-अवाम को ध्यान में रखते हुए गयाजी से दिल्ली तक चलाये जाने का बिहार और उत्तरप्रदेश के लोगों के लिए तोहफ़ा है। यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है। इस मौके पर स्टेशन परिसर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्काउट गाइड के युवाओं की ओर से शिव-तांडव सहित अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार अपने दल-बल के साथ रेलवे स्टेशन की सुरक्षा का कमान संभालते देखे गये। कार्यक्रम में रेलवे के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट