महाविद्यालय प्रांगण में हुआ नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महाविद्यालय बिछियाँ डुमरी कैमूर के प्रांगण में दिनांक 22 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवक और छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्त पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली, भाषण तथा नारा लेखन के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया। छात्र छात्राओं ने समाज में नशे से होने वाले दुष्प्रभावों तथा इसके विरुद्ध जागरूक करने के उपायों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतिभागी स्वयंसेवको को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता उप- प्राचार्य सह शिक्षक प्रतिनिधि प्रभात कुमार पाण्डेय एवं संचालक विवेक कुमार सिंह ने किया।

आयोजन कर्ता राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी रविशंकर पाण्डेय दीपक के द्वारा किया गया। नशा मुक्ति पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा- “नशा एक पल की खुशी और पूरे जीवन की बर्बादी है। विद्यार्थी तभी सच्चे राष्ट्र-निर्माता बन सकते हैं, जब वे नशे को पूरी तरह ठुकराकर ज्ञान, अनुशासन और सेवा को अपनाएँ। आज आप सभी ने जो संकल्प लिया है। वही आने वाले भारत की सबसे बड़ी ताकत बनेगा।” साथ ही महाविद्यालय के सभी असि.प्रोफेसर ने बारी बारी नशा मुक्त भारत अभियान के विचारों को प्रस्तुत किए।मौके पर  नोडल पदाधिकारी डाॅ.जितेंद्र पाण्डेय, कुलानुशासन ममता कुमारी, डाॅ.सुनील कुमार,इमरान खान, रोशनी कुमारी,परवेज अहमद, अमरेन्द्र सहाय,राहुल कुमार सिंह,उजेन्द्र मौर्य,संगीता कुमारी,राजेश सिंह, कृष्ण कुमार, गोविंद, राधेश्याम सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट