1450 लीटर शराब थाना परिसर में किया गया विनष्ट

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस के द्वारा पकड़े गए विभिन्न   तीन कांड के शराब को दुर्गावती थाना परिसर में किया गया विनष्ट।आशय की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि दुर्गावती क्षेत्र से 1450 लीटर शराब को वरीय अधिकारियों के निर्देश पर थाना परिसर में विनष्ट किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट