चार पहिया गाड़ी से 304 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, प्रशासन को देख तस्कर हुआ फरार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 22, 2025
- 243 views
संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा (कैमूर)-- थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कुदरा स्थित भभुआं रोड से आगे लिंक रोड से चार पहिया गाड़ी से 304 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर शराब सहित गाड़ी को किया गया जप्त प्रशासन को देख तस्कर हुआ फरार। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष के द्वारा बताया गया, की बृहस्पतिवार की रात्रि थाना प्रशासन को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ, कि तस्कर द्वारा चार पहिया वाहन से शराब का परिचालन किया जा रहा है, सूचना की पुष्टि हेतु दलबल के साथ छापेमारी किया गया। जिस क्रम में नगर पंचायत कुदरा भभुआं रोड से पश्चिम लिंक रोड में दोनों तरफ से घेराव किया गया। प्रशासन की गाड़ी देख अंधेरे का फायदा उठाते हुए तस्कर फरार हो गया। जब सफारी गाड़ी यू पी 16 ए एम 1258 की तलाशी लिया गया, तो गाड़ी से 304 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। वाहन नंबर के आधार पर वाहन मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज कर कारवाई किया जा रहा है।


रिपोर्टर