
बुद्ध मिशन स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 22, 2025
- 14 views
रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम स्थित बुद्ध मिशन स्कूल के शकुंतलम प्लेग्राउंड में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वृक्षारोपण का आयोजन किया गया इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक ओम प्रकाश सिंह प्रचार्य त्रिलोक कुमार सिंह एवं कमल कुमार सिंह, अजय सिंह, विजय सिंह तथा अन्य शिक्षक गण और विद्यार्थियों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधे लगाए। विद्यालय प्रबंधक ने अपने उदघोस में कहा कि वृक्ष जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है और प्रत्येक छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। वहीं प्रचार्य ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन की सांस है और सभी को अधिक से अधिक वृक्ष लगानी चाहिए इस आयोजन में विद्यालय के कक्षा 12वीं के छात्र अविनाश कुमार, रजत सिंह, सोनम कुमारी अनन्या कुमारी तथा वर्ग 10वीं के तान्या राज साहू,राहुल कुमार, विवेक कुमार रावत, क्वीन छात्रा रानी कुमारी, कशिश राज सिंह, नंदनी कुमारी, आलोक कुमार तथा अन्य छात्रों ने उत्साह पूर्ण भाग लिया। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक नंदकिशोर सिंह, संजय कुमार, आनंद सिंह, गोपाल सिंह, अविनाश चौबे, बाबूलाल सिंह, अंशु कुमारी, मधु गुप्ता, शीला देवी, नेहा कुमारी, अर्चना उपाध्याय तथा अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
रिपोर्टर