
समाज सेवक स्वर्गीय अनूप वर्मा की 25 अगस्त को मनाई गई पुण्यतिथि
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Aug 25, 2025
- 49 views
उत्तर प्रदेश : जिले हरदोई से चलकर लखनऊ की सरजमीं पर अपने दिनचर्या को पूरा करने के लिए शिक्षा स्वास्थ्य निदेशालय लखनऊ में नाजिर पद को संभालते हुए सविता समाज को देश के पटल पर लाने के लिए कमरतोड़ मेहनत करते हुए लखनऊ में जी के शर्मा प्रमोद कुमार राम विनय शर्मा हरिशंकर नंद बृजेश ठाकुर आदि अपने सहयोगीयो साथियों को चुना उनके साथ मिलकर सविता समाज युवा संस्थान की नीव रखा भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की विशाल प्रतिमा और पार्क समाज को अलीगंज लखनऊ में समर्पित करवाया परिवार में मां-बाप के साथ पत्नी एक बेटा और बेटी सभी का जीवन निर्वाह करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले निरीह व्यक्तियों के सम्मान अधिकार और उनके जीव को उपार्जन की भी व्यवस्था करने में अपनी भूमिका निभाते थे मृदुभाषी होने के कारण उनका किसी से किसी भी प्रकार का द्वेश भावना नहीं था।
वह अपने अमूल्य समय से समय निकालकर मंगलवार और शनिवार को अपनी मंडली हमजोली के साथ सुंदरकांड करने बगल मंदिर में जाया करते थे लेकिन उनकी सोच समाज को बड़े पैमाने पर लाने के लिए तथागत बुद्ध से लेकर महापदम नंद सम्राट अशोक घनानंद बृहद से लेकर कर्पूरी ठाकुर भिखारी ठाकुर आदि के आदर्शों को अपने लोगों के बीच पहुंचने का काम करते थे लेकिन कॉल ऐसा भारी पड़ा की कोरोना काल में अपने सेवाकाल के दौरान नाजिर पद को संभालते हुए बीमार हुए लखनऊ के टेढ़ी पुलिया स्थित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में इलाज के दौरान 25 अगस्त को उन्होंने समाज और दुनिया से अपने को अलविदा कह दिया उनका ना रहना समाज ही नहीं संपूर्ण लखनऊ वासियो के लिए बहुत बड़ी छती हुई साथ ही संगठन को भी बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ा।
तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद भी सविता समाज युवा संस्थान छिन्न-भिन्न होने लगा लेकिन कुछ लोगों ने नाम और संगठन को जीवित रखने के लिए आगे आए और उनकी आत्मा को उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए सुंदरकांड का पाठ पाठ व भंडारा करने से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं लेकिन अफसोस है कि स्वर्गीय अनूप वर्मा जैसा भाई हुआ है ना होगा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए जी के शर्मा संरक्षक /संस्थापक सामाजिक न्याय आंदोलन के टी ने विचार व्यक्त किया
रिपोर्टर