
12.69 लाख की चोरी का खुलासा, तीन आरोपी सलाखों के पीछे, एक फरार
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Aug 25, 2025
- 78 views
कल्याण। कल्याण पूर्व के वालधुनि परिसर में अप्रैल माह में हुई बड़ी चोरी की वारदात का महात्मा फुले पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से करीब 7 लाख 90 हजार रुपये मूल्य का सोना-चांदी और नकदी बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, 16 अप्रैल की दोपहर वालधुनि परिसर स्थित एक घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने धावा बोला था। चोर घर से सोने-चांदी के गहनों समेत कुल 12 लाख 69 हजार रुपये का माल ले उड़े थे। इस वारदात के बाद महात्मा फुले चौक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू की और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में सामने आया कि चोरी के बाद आरोपी नालासोपारा की ओर भागे थे।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जांच तेज की गई। इसी दौरान पता चला कि इस चोरी में साजिद अकबर शेख (34) और उसका साथी सावेज शेख शामिल हैं। पुलिस ने छापेमारी कर साजिद अकबर शेख को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में साजिद ने वारदात कबूल कर ली और उसकी निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद हुआ। चोरी के सामान को छुपाने में मदद करने वाले ऋषिकेश चौधरी और प्रीति कदम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले का मुख्य आरोपी सावेज शेख अब भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर