
कल्याण पुलिस का बड़ा एक्शन, 13 तस्कर गिरफ्तार 115 किलो गांजा और हथियार बरामद
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Aug 25, 2025
- 90 views
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली पुलिस ने अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय एक बड़े गांजा तस्करी रैकेट का पर्दाफाश कर इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने इस कार्रवाई में 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 115 किलो गांजा, पिस्तौल, जिंदा कारतूस, वॉकी-टॉकी सेट, मोटरकार, ऑटो रिक्शा, बुलेट मोटरसाइकिल और नकदी समेत कुल 70 लाख 13 हजार रुपये का माल जब्त किया है। पुलिस की इस सफलता से नागरिकों में राहत और तस्करों में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को कुछ दिन पहले गुप्त सूचना मिली थी कि आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम से गांजे की बड़ी खेप कल्याण पहुंचाई जाने वाली है। सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त परिमंडल-3 के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। 2 अगस्त 2025 को अम्बिवली स्टेशन के पास बनेली रोड पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान संदिग्ध वाहन को रोका गया और तलाशी में भारी मात्रा में गांजा और हथियार बरामद हुए। मौके से आरोपियों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई, जिससे पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ।
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई बदलापुर, ठाणे, सोलापुर और विशाखापट्टनम तक फैली। छापेमारी में बाबर उस्मान शेख (27), गुफरान हनान शेख (29), सुनील मोहन राठौर (25), आजाद अब्दुल शेख (55), शुभम उर्फ सोन्या शरद भंडारी (26), रेश्मा अलाउद्दीन शेख (44), सोनू हबीब सय्यद (24), आसिफ अहमद अब्दुल शेख (25), प्रथमेश हरिदास नलवड़े (23), रितेश पांडुरंग गायकवाड़ (21), अंबादास नवनाथ खामकर (25), आकाश बालू भीताड़े (28) और योगेश दत्तात्रय जोध (34) को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें से छह आरोपियों को पुलिस कस्टडी में और बाकी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जब्त किए गए माल की कीमत लगभग 70 लाख 13 हजार रुपये आंकी गई है। इसमें 93 किलो गांजा, एक पिस्तौल, जिंदा कारतूस, दो वॉकी-टॉकी सेट, दो मोटर कार, नौ ऑटो रिक्शा, नौ बुलेट मोटरसाइकिल और नकदी शामिल है। जांच में सामने आया है कि यह गिरोह लंबे समय से गांजा तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त था और इसका नेटवर्क महाराष्ट्र से लेकर आंध्रप्रदेश तक फैला हुआ है। डीसीपी परिमंडल-3 अतुल झेंडे ने कहा कि इस कार्रवाई का मकसद शहर और आसपास के इलाकों को नशे के जाल से मुक्त करना है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।
रिपोर्टर