
राजस्व महा अभियान के तहत लगा भूमि सुधार शिविर, जनप्रतिनिधियों सहित कर्मी रहें मुस्तैद तो अधिकारियों द्वारा किया गया निरीक्षण
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 27, 2025
- 283 views
आवेदकों का राजस्व कर्मी पर आरोप तो स्थल पर पहुंच अंचल पदाधिकारी ने किया जांच
कैमूर-- जिला के कुदरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा जारी राजस्व महा अभियान के तहत जगह-जगह लगा भूमि सुधार शिविर जनप्रतिनिधियों समेत राजस्व व प्रखंड कर्मी रहे मुस्तैद तो उत्तराखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार व अंचल पदाधिकारी अंकिता कुमारी द्वारा किया गया निरीक्षण। आपको बताते चलें कि भूमि संबंधित विवादों को देखते हुए बिहार सरकार के निर्देशानुसार भूमि सुधार हेतु महा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार (परिमार्जन)अपने नाम, खाता, खेसरा, रकबा (क्षेत्रफल) तथा लगान से संबंधित विवरणियों में मौजूद अशुद्धियों/छूटे हुये जानकारी को ठीक कराने हेतु,राजस्व विभाग के कर्मियों द्वारा उपलब्ध कराये गए जमाबंदी पंजी प्रति में अगर किसी विवरण में त्रुटि हो तो उस विवरण के नीचे दिये गए खाली जगह में सही विवरण। अगर कोई विवरण जमाबंदी पंजी में उपलब्ध नहीं है तो जमाबंदी पंजी के नीचे दिये गए अतिरिक्त खाली जगह में भरें।भरे हुए प्रपत्र को साक्ष्यों/ सबूतों के कागजात के साथ राजस्व महाभियान कैंप में जमा करें।उत्तराधिकार नामांतरण
जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उनके उत्तराधिकारियों के नाम से जमाबंदी कराएँ।सर्वप्रथम पूर्वज की जमाबंदी के सभी, खाता, खेसरा तथा रकबा का सही-सही विवरण परिमार्जन के माध्यम से दर्ज कराएं।इसके बाद राजस्व कर्मियों द्वारा उत्तराधिकार नामांतरण हेतु उपलब्ध कराये गए प्रपत्र में विवरण भरकर, पूर्वज के मृत्यु प्रमाण पत्र तथा वंशावली के साथ प्रपत्र राजस्व महाभियान कैंप में जमा करें।
बंटवारा नामांतरण-
संयुक्त / पूर्वज (मृत्यु उपरांत) की जमाबंदी के आपसी सहमति/ रजिस्टर्ड/ कोर्ट द्वारा बंटवारे के आधार पर हिस्सेदार के नाम से अलग-अलग जमाबंदी कायम कराएँ।सर्वप्रथम संयुक्त / पूर्वज की जमाबंदी के सभी, खाता, खेसरा तथा रकबा का सही-सही विवरण परिमार्जन के माध्यम से दर्ज कराएं।इसके बाद राजस्व कर्मियों द्वारा बंटवारा नामांतरण हेतु उपलब्ध कराये गए प्रपत्र में विवरण भरकर, बंटवारा अभिलेख, पूर्वज के मृत्यु प्रमाण पत्र तथा वंशावली एवं सभी हिस्सेदारों के नाम/ मोबाइल न0 के साथ प्रपत्र राजस्व महाभियान कैंप में जमा करें।छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन कराना यदि आपकी ऑफलाइन जमाबंदी अभी तक ऑनलाइन नहीं हुई है, तो उसे ऑनलाइन कराएँ।राजस्व कर्मियों द्वारा ऑनलाइन किए जाने हेतु छूटे हुए जमाबंदी को ऑनलाइन किए जाने हेतु उपलब्ध कराये गए प्रपत्र में विवरण भरकर, साक्ष्य के साथ प्रपत्र राजस्व महाभियान कैंप में जमा करें, इत्यादि निर्देश दिया गया है। जिसके तहत 26 अगस्त को अंचल पदाधिकारी अंकिता कुमारी की अध्यक्षता में कुदरा अंचल के दो पंचायत भदौला व घटांव में राजस्व महा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अंचल क्षेत्र के भारी संख्या में रैयतदारों ने भाग लिया। भदौला पंचायत के सरपंच दिलीप कुमार सिंह सहित रैयतदारों ने राजस्व कर्मी राहुल कुमार के विरुद्ध अभियान में अनियमितता का आरोप लगाया-
तो मौके पर पहुंच अंचल पदाधिकारी अंकिता कुमारी द्वारा निरीक्षण कर उचित कार्य तत्काल करने हेतु निर्देशित किया गया। इस राजस्व महा अभियान में पंचायत के सरपंच दिलीप कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राकेश पाण्डेय, स्वच्छता पर्यवेक्षक पंचायत भदौला ओम प्रकाश चौधरी, प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी सहायक संतोष कुमार सहित अन्य कर्मियों व सभी वार्डों के वार्ड सदस्यों द्वारा महा अभियान में पंचायत वासियों का सहयोग किया गया। वहीं पंचायत के हजारों लाभार्थियों द्वारा लाभ लिया गया। प्रखंड क्षेत्र के घटांव पंचायत में- राजस्व कर्मी सोनू कुमार सहित अन्य कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए इस अभियान में आने वाले रैयतदारों की समस्याओं को देखते हुए यथोचित कार्य किया गया, मौके पर राजस्व अधिकारी पंचायत के सरपंच पप्पू रावत समेत पूर्व मुखिया अजीत कुमार, पूर्व मुखिया रमेश सिंह व सभी वार्डों के वार्ड सदस्य पंचायत वासियों की सहयोग के लिए तत्पर पर दिखें।
रिपोर्टर