भेड़ चोरी मामले में चार महीने बाद पुलिस ने चार चोरों को किया गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 01, 2025
- 29 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)--29 अप्रैल को थाना क्षेत्र के गोरार गांव से रामचंद्र पाल की साठ भेड़ों को चोरों ने चुरा लिया जिस संबंध में रामचंद्र पाल के द्वारा दुर्गावती थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने अपने चार महीने के अनुसंधान के दौरान छत्तीसगढ़ के जंगलों से 58 भेड़ों को बरामद कर लिया। इस आशय की जानकारी देते हुए मोहनिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि अलकार खान उर्फ धरइया खान फिलम खान उर्फ पुइयाँ खान अजान खान तीनों पिता अंकश खान तथा उजाल खान चारों शाकिब रोरवा पुरानापानी वार्ड नंबर 12 थाना कोना जिला सोनभद्र के निवासी बताए जाते हैं। ये लोग दिन में घूम कर पता लगाते थे और रात्रि समय में अपने गाड़ी से भेड़ों को लाद कर ले जाते थे पांच लोगों में से पुलिस ने में चार को गिरफ्तार कर लिया है और एक की तलाश जारी है। भेड़ मामले में इन लोगों के ऊपर कैमूर जिले के अधौरा चैनपुर तथा छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के रघुनाथ थाना में एवं झारखंड के गढ़वा जिला में इन लोगों का अपराधीक इतिहास दर्ज है। इन लोगों का यही पेशा था ये लोग भेड़ों को चुरा कर दूसरे राज्य में खपाते थे।


रिपोर्टर