बिहार बंद से कैमूर में दिल्ली-कोलकाता हाईवे जाम, यात्रियों और मरीजों को उठाना पड़ा भारी परेशानी

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर-- कैमूर जिले में भी बिहार बंद का व्यापक असर देखने को मिला, जहां देश की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 (एनएच19) को एनडीए कार्यकर्ताओं ने गुरुवार सुबह से ही जाम कर दिया। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में एनडीए कार्यकर्ताओं ने दुर्गावती में सड़क पर उतरकर जमकर नारेबाजी की। "पीएम मोदी की मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान," और "गालीबाज पार्टी का बहिष्कार करो" जैसे नारों के साथ प्रदर्शनकारी सड़क पर ही बैठ गए, जिससे यूपी से बिहार और बिहार से यूपी जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह से बाधित हो गई। जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें सड़कों पर लग गईं, जिसमें हजारों यात्री, मालवाहक वाहन, स्कूली बच्चे, मरीज और अन्य जरूरतमंद लोग फंसे रहे। यात्रियों को घंटों तक भीषण गर्मी में इंतजार करना पड़ा, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई। जाम में फंसी एक स्कूल शिक्षिका यास्मीन ने बताया कि वह वाराणसी से आ रही हैं और मोहनिया विद्यालय पढ़ाने जा रही हैं। उन्होंने कहा, "मैं जाम में फंसी हुई हूं और स्कूल पहुंचने में देरी हो गई है। पता नहीं कब तक पहुंच पाऊंगी।" एक महिला यात्री ने भी अपनी परेशानी साझा करते हुए बताया कि उन्हें काफी समय से इंतजार करना पड़ रहा है। सोनू यादव नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि वह अपनी बीमार मां को अस्पताल ले जा रहे हैं, लेकिन जाम के कारण वे फंसे हुए हैं। एनडीए कार्यकर्ताओं और यात्रियों के बीच कई स्थानों पर तीखी बहस भी हुई, क्योंकि यात्री जल्द से जल्द गंतव्य तक पहुंचना चाहते थे। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के मुरारी पासवान, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के रामप्रवेश सिंह कुशवाहा और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रमोद मिश्रा सहित कई एनडीए नेताओं ने इस दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हाईवे पेट्रोलिंग के एसआई हृदय नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है और प्रदर्शनकारियों को समझाया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द यातायात सामान्य हो सके।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट