भिवंडी में ईद मिलादुन्नबी पर 1500 बच्चों को ईदी और तोहफ़े वितरित

भिवंडी। सुन्नी जामा मस्जिद कोटरगेट में शुक्रवार की नमाज़ के बाद दोपहर तीन बजे जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की सदारत क़ाज़ी-ए-शहर भिवंडी हज़रत अल्लामा मुफ़्ती मुबश्शिर रज़ा अज़हर मिसबाही ने की। प्रारंभ में मस्जिद के मैनेजिंग ट्रस्टी मोहम्मद नसीम रज़ा ने बच्चों को अच्छे आचरण और दीन से जुड़ी नसीहत दी। इसके बाद मुफ़्ती साहब के हाथों से 1500 बच्चों को ईदी और तोहफ़े बांटे गए।

कार्यक्रम में मौजूद मौलाना राहत हुसैन ने कहा कि पैग़ंबर-ए-इस्लाम बच्चों से अत्यधिक मोहब्बत करते थे और आज उनकी विलादत की खुशी में बच्चों को ईदी और तोहफ़े देना उनकी सुन्नत और मोहब्बत की मिसाल है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह नेक अमल क़यामत के दिन शफ़ाअत का ज़रिया बनेगा। इस मौके पर मुफ़्ती मुबश्शिर रज़ा, मौलाना राहत हुसैन, नसीम मोमिन, एजाज़ शेख, हाजी मोजम्मिल, रैयान मोमिन, अब्दुस्समद अंसारी, समीर शेख, निहाल, अली, मुख़्तार समेत कई जिम्मेदारान मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने खुशी जताते हुए मस्जिद के पदाधिकारियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट