सड़क दुर्घटना में अधिवक्ता की हुई मौत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Sep 09, 2025
- 56 views
कैमूर-- जिला के मोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 कौड़ीराम गांव के समीप वाहन की चपेट में आने से अधिवक्ता की हुई मौत। संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला अधिवक्ता संघ के सचिव मंटू पांडेय ने बताया कि अधिवक्ता राजेंद्र पाल जिला अंतर्गत नगर पंचायत कुदरा के निवासी थे, अधिवक्ता सिविल कोर्ट भभुआं कैमूर मैं नियमित वकालत करते थे।राजेंद्र पाल अधिवक्ता जिलाअधिवक्ता संघ भभुआंं कैमूर में सन 1996 में सदस्य बने थे।आज सिविल कोर्ट में न्यायालय से कार्य करके मदन गोपाल गुप्ता से मिलने गए थे और वहां से मदन गोपाल गुप्ता अधिवक्ता से मिलकर उनके साथ कौड़ीराम रोड पर आए, वहां से पैसेंजर पड़कर कुदरा जाने के चक्कर में थे तभी रोड क्रॉस करते समय कौड़ीराम जीटी रोड के पास गाड़ी के धक्का लगने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआंं भेज दिया गया।


रिपोर्टर