वरीय अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा का आयोजन, दो मिनट का मौन रख दी गई श्रद्धांजलि

कैमूर-- दिनांक 9 सितंबर 2025 जिला अधिवक्ता संघ भभुआं कैमूर के सभागार में अधिवक्ता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद पाल उम्र करीब 70 बर्ष नगर पंचायत कुदरा वार्ड नंबर- 6, जिला कैमूर भभुआं का सड़क दुर्घटना से निधन हो जाने के कारण शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे एवम संचालन महासचिव मंटू पाण्डेय ने किया। शोक सभा में अधिवक्तागणों ने मृतक अधिवक्ता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद पाल की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही न्यायिक कार्य नहीं किया न्यायिक कार्य से विरत रहे। महासचिव मंटू पाण्डेय ने बताया कि अधिवक्ता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद पाल दिनांक 8 सितंबर 2025 भभुआं सिविल कोर्ट एवं अनुमंडल सिविल कोर्ट मोहनियां में न्यायालय में कार्य कर मोहनियां थाना क्षेत्र के कौड़ीराम गांव में अधिवक्ता मदन गोपाल गुप्ता के पिताजी के तिथि में खाना खाने समय 4:05 शाम में उनके घर पहुंचे थे 4:30 बजे संध्या में मदन गोपाल गुप्ता अधिवक्ता के घर से कौड़ीराम के सामने सड़क पार कर रहे थे, तभी चार चक्का वाहन ने धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। उसके बाद प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआं लाया, जहां पर काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे। जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा उनके छोटे पुत्र मनीष कुमार पाल को 10000 रुपए दाह संस्कार हेतु नगद राशि सहयोग दिया गया। महासचिव ने यह बताया कि 100000 रूपए की सहयोग राशि मृतक अधिवक्ता के परिवार को संघ की ओर से दी जाएगी। शोक सभा में अजीत सिंह, कमलेश्वर तिवारी, प्रहलाद सिंह, दिलीप सिंह, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, सदानंद पाण्डेय, दुर्गेश कुमार, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार, शंभू कुमार, संगीता कुमारी, मुन्नन तिवारी, आदित्य नारायण, प्रसाद शमशाद खान, लोक अभियोजक सच्चिदानंद राय, पूर्व जीपी मदन गोपाल गुप्ता, पूर्व महासचिव ओम प्रकाश, गिरीश कुमार श्रीवास्तव, परवीन खातून, रंजू पाण्डेय, कुमार अर्जुन सिंह, राजेंद्र पाण्डेय, जितेंद्र उपाध्याय, अंजनी पाण्डेय, मंसूर खान, शशि कुमार, चंद्रशेखर शुक्ला, नरेंद्र सिंह, सीताराम यादव, वाल्मीकि सिंह,निसार अंसारी, रामदयालु सिंह, धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी के साथ ही काफी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित रहें ।

वही अधिवक्ता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद पाल के निधन पर एडीजे प्रथम प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलजिंदर पाल की अध्यक्षता में उनके पर कोस्ट में दिनांक 9 सितंबर 2025 को समय 4:00 बजे संध्या में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मृतक अधिवक्ता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद पाल के आत्मा की शांति के लिए न्यायिक पदाधिकारी गण एवं अधिवक्ता गण 2 मिनट का मौन रखें। शोक सभा में ए डीजे द्वितीय अजीत कुमार मिश्रा, अनिल कुमार ठाकुर, अरुण तिवारी ,प्रमोद कुमार पाण्डेय, हर्षवर्धन योगेश शरण त्रिपाठी, ए सी जी एम प्रथम हेमा कुमारी, महासचिव मंटू पाण्डेय न्यायिक पदाधिकारी गण एवं अधिवक्ता गण काफी संख्या में उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट