मनपा स्कूल क्रमांक-65 में मनाया गया शिक्षक सम्मान दिवस

भिवंडी। भिवंडी मनपा द्वारा संचालित आसबीबी स्थित स्कूल क्रमांक-65 में शनिवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पत्रकार वी.के. सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सीआरसी क्रमांक-10 के केंद्र प्रमुख नसीर शेख, डॉ. इमरान साहब, नविद खान, हबीब अंसारी (आसबीबी मस्जिद ट्रस्ट), एडवोकेट खालिद अंसारी और एसएमसी अध्यक्ष हामिद अंसारी सहित अभिभावक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत मुख्याध्यापक इकबाल अंसारी ने शॉल और पुष्पगुच्छ देकर किया। इस अवसर पर अभिभावकों की मौजूदगी में कार्यक्रमाध्यक्ष वी.के. सिंह द्वारा सहायक शिक्षिका तमन्ना अशरफ शेख को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं सीआरसी प्रमुख नसीर शेख ने सहायक शिक्षक मोहम्मद वसीम सर और माहरुख मिस को भी पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। स्कूल के मुख्याध्यापक इकबाल अंसारी ने स्कूल की सफल यात्रा का उल्लेख किया। निपुण महाराष्ट्र अभियान के तहत इकबाल अंसारी सर ने आईकार्ड को एक नए आविष्कार का रूप दिया है। उन्होंने बताया कि इस आईकार्ड की मदद से विद्यार्थी अंकज्ञान और अक्षरों की पहचान जल्दी सीख सकेंगे। यह एक बिल्कुल नया और अभिनव प्रयास है जिसे इकबाल अंसारी सर ने प्रस्तुत किया है। कार्यक्रम के अंत में सहायक शिक्षक मोहम्मद वसीम सर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट